Tuesday, February 13, 2024

NCF 2022

Click Here to Download


Click Here to Download




NCF (राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा) नई शिक्षा नीति 2020 के कार्यान्वयन का एक हिस्सा है. आधारभूत चरण के लिए राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा अक्टूबर 2022 में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान द्वारा शुरू किया गया था. मौजूदा एनसीएफ नई शिक्षा नीति 2020 के तहत अपना काम कर रहा है. ये देश में चौथी शिक्षा नीति है. पहली राष्ट्रीय शिक्षा नीति का मसौदा 1968 में तैयार हुआ था. फिर 1972 में दूसरी नीति आई. तीसरी नीति 1986 में लागू हुई, जिसे 1992 में संशोधित किया गया. नवीनतम शिक्षानीति वर्ष 2020 में लाई गई.



नेशनल करिकुलम फ्रेमवर्क ने बच्चों की शिक्षा के लिए 'पंचकोष' की अवधारणा को बताया है। इसके पांच भाग हैं –

1. शारीरिक विकास

2.जीवन ऊर्जा का विकास

3. भावनात्मक और मानसिक विकास

4. बौद्धिक विकास

5. आध्यात्मिक विकास







Que 1 - NCF 2022 में पंचकोष की अवधारणा किस उपनिषद से उत्पन्न हुई है?

Ans - तैत्तिरेय

Que 2 - NCF 2022 किस शिक्षा नीति के आधार पर तैयार किया गया है?

Ans- शिक्षा नीति 2020

Que 3 -फाउंडेशनल स्टेज के लिए NCF 2022 किस आयु के बच्चों की शिक्षा के लिए है?

Ans- 3 से 8 वर्ष

No comments:

Post a Comment