Monday, April 29, 2024

पदोन्नति प्रकरण न्यायालय आदेश






👉🏻 जूनियर हाई स्कूल के प्र०अ० पद पर बेसिक शिक्षा नियमावली के अनुसार प्रथम नियुक्ति तिथि से ही पदोन्नति होगी।
👉🏻 उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्र०अ० पद पर पदोन्नति का रास्ता साफ।
👉🏻 जूनियर हेड पर पदोन्नति विषयक वर्षों से लम्बित विभिन्न समस्त याचिकाओं का माननीय न्यायालय ने किया निस्तारण
👉🏻 जूनियर हेड पर प्रमोशन के लिए प्रथम नियुक्ति तिथि (मौलिक) को ही बनाया जायेगा आधार।
👉🏻 वर्षों से रुके जूनियर हेड पर प्रमोशन होते ही प्राइमरी में प्रमोशन और भर्तियों की आएगी बहार।

Download Court Order Of 11 March 2024





शिक्षिकाओं को द्वितीय मातृत्व अवकाश लाभ उन परिस्थितियों में भी देय होगा जबकि दूसरे बच्चे का जन्म दो वर्ष के अन्तराल से पूर्व हो गया हो

मातृत्व अवकाश लाभ विवाद :-


बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत शिक्षिकाओं को द्वितीय मातृत्व अवकाश लाभ उन परिस्थितियों में भी देय होगा जबकि दूसरे बच्चे का जन्म दो वर्ष के अन्तराल से पूर्व हो गया हो।

केन्द्रीय कानून मैटरनिटी बेनिफिट एक्ट 1961 के प्रावधान बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत शिक्षिकाओं पर भी लागू होंगे तथा उत्तर प्रदेश फन्डामेंटल रूल्स मे दो बच्चों के जन्म मे न्यूनतम दो वर्ष के अन्तराल से सम्बंधित प्रावधान न केवल केन्द्रीय कानून के विरुद्ध है बल्कि अमानवीय भी है तथा इस आधार पर शिक्षिकाओं को मातृत्व अवकाश लाभ से वंचित नहीं किया जा सकता।

Click Here to Download HighCourt Order Click Here to Download







Tuesday, April 2, 2024

स्कूल रेडीनेस कार्यकम 2024-25


Click Here to Download



स्कूल रेडीनेस कक्षा एक में प्रवेश लेने वाले बच्चों के लिए 12 सप्ताह का एक मॉड्यूल है
12 सप्ताह स्कूल रेडीनेस गतिविधि कार्यक्रम के विद्यालय स्तर पर संचालन की समय सारिणी

समयसारिणी-
12 सप्ताह स्कूल रेडीनेस गतिविधि कार्यक्रम के विद्यालय स्तर पर संचालन की समय सारिणी
• 01 अप्रैल-15 अप्रैल : कक्षा 1 में बच्चों का प्रवेश/नामांकन, अभिभावकों का अभिमुखीकरण एवं अन्य तैयारियां
• 15 अप्रैल-अगस्त माह के तृतीय सप्ताह तक : स्कूल रेडीनेस गतिविधि कलेण्डर 2024-25 का कक्षा-1 में सचांलन




शिक्षक संदर्शिका स्कूल रेडीनेस Compressed 2024-25