Sunday, September 22, 2024

FLN Training Sep 2024

प्रश्न 1 - अकादमिक वर्ष 2024-25 में भाषा शिक्षण के लिए कुल कितने सप्ताह की रणनीति बनाई गयी है?
उत्तर - 25 सप्ताह

प्रश्न 2 - अकादमिक वर्ष 2024-25 में भाषा शिक्षण की रणनीति किस पर आधारित है ?
उत्तर - निपुण दक्षताओं पर

प्रश्न 3 - अकादमिक वर्ष 2024-25 में भाषा शिक्षण की रणनीति किसके आधार पर बनाई गयी है ?
उत्तर - NCF 2022 (बुनियादी स्तर) में सुझायी गयी 'भाषा शिक्षण का चार खंडीय माडल' के आधार पर

प्रश्न 4 - कक्षा 1 में स्कूल रेडीनेस पर कितने सप्ताह कार्य किया जाना है ?
उत्तर - 12 सप्ताह

प्रश्न 5 - कक्षा 2 व 3 में भाषा में पुनरावृत्ति पर कार्य कितने सप्ताह कार्य किया जाना है ?
उत्तर - 4 सप्ताह

प्रश्न 5 - भाषा में कक्षा 1, 2 व 3 में सावधिक पुनरावृत्ति कब कब किया जाना है ?
उत्तर - 13वें व 20वें सप्ताह में

प्रश्न 6 - भाषा में कक्षा 2 व 3 में शिक्षक संदर्शिका एवम् पाठ्यपुस्तक के अनुसार दक्षताओं पर कार्य किस सप्ताह से शुरू किया जाना है ?
उत्तर - 5वें सप्ताह से

प्रश्न 6 - भाषा में कक्षा 1 में शिक्षक संदर्शिका एवम् पाठ्यपुस्तक के अनुसार दक्षताओं पर कार्य किस सप्ताह से शुरू किया जाना है ?
उत्तर - 14वें सप्ताह से

प्रश्न 7 - गणित में कक्षा 1 में कितने शिक्षण उद्देश्यों पर कार्य किया जाना है ?
उत्तर - 45 शिक्षण उद्देश्य

व्याख्या - अकादमिक वर्ष 2024-25 में कुल 25 सप्ताह हैं,
शिक्षण उद्देश्यों पर 9वें सप्ताह से काम करना है, प्रथम 8 सप्ताह स्कूल रेडीनेस के हैं एवम् 2 सप्ताह सावधिक पुनरावृत्ति के हैं।
इस प्रकार 10 सप्ताह निकल गए ।
शेष बचे 15 सप्ताह,
हर सप्ताह में 3 शिक्षण उद्देश्यों पर काम होता है।
इस प्रकार कुल शिक्षण उद्देश्य = 15 x 3 = 45

प्रश्न 8 - गणित में कक्षा 2 में कितने शिक्षण उद्देश्यों पर कार्य किया जाना है ?
उत्तर - 57 शिक्षण उद्देश्य

व्याख्या - अकादमिक वर्ष 2024-25 में कुल 25 सप्ताह हैं,
शिक्षण उद्देश्यों पर 5वें सप्ताह से काम करना है, प्रथम 4 सप्ताह पुनरावृत्ति के हैं एवम् 2 सप्ताह सावधिक पुनरावृत्ति के हैं।
इस प्रकार 6 सप्ताह निकल गए ।
शेष बचे 25-6 = 19 सप्ताह,
हर सप्ताह में 3 शिक्षण उद्देश्यों पर काम होता है।
इस प्रकार कुल शिक्षण उद्देश्य = 19 x 3 = 57



प्रश्न 9 - गणित में कक्षा 3 में कितने शिक्षण उद्देश्यों पर कार्य किया जाना है ?
उत्तर - 51 शिक्षण उद्देश्य

व्याख्या - अकादमिक वर्ष 2024-25 में कुल 25 सप्ताह हैं,
शिक्षण उद्देश्यों पर 7वें सप्ताह से काम करना है, प्रथम 6 सप्ताह पुनरावृत्ति के हैं एवम् 2 सप्ताह सावधिक पुनरावृत्ति के हैं।
इस प्रकार 8 सप्ताह निकल गए ।
शेष बचे 25-8 = 17 सप्ताह,
हर सप्ताह में 3 शिक्षण उद्देश्यों पर काम होता है।
इस प्रकार कुल शिक्षण उद्देश्य = 17 x 3 = 51



प्रश्न 9 - गणित शिक्षण में अकादमिक वर्ष 2023-24 में कितने रिक्त कालांश थे ?
उत्तर - 5 रिक्त कालांश ( चौथे दिन के तीनों कालांश, पांचवे दिन का दूसरा कालांश , छठे दिन का दूसरा कालांश )

प्रश्न 10 - गणित शिक्षण में अकादमिक वर्ष 2024-25ें में कितने रिक्त कालांश हैं
उत्तर - 4 रिक्त कालांश ( चौथे दिन का पहला व दूसरा कालांश, पांचवे दिन का दूसरा कालांश , छठे दिन का दूसरा कालांश )

प्रश्न 11 - शिक्षक संदर्शिका के कितने भाग हैं ?
उत्तर - शिक्षक संदर्शिका के 3 मुख्य भाग हैं -
सैद्धांतिक समझ ,
शैक्षणिक योजना ,
कालांशों की रणनीतियां ।

प्रश्न 12 - कक्षा 1, 2, 3 में पठन अभ्यास पर कार्य किसके द्वारा किया जाएगा ?
उत्तर - कार्यपुस्तिका के भाग-2 के द्वारा ।

प्रश्न 12 - पठन अभ्यास किस सप्ताह से किस सप्ताह तक दिया गया है ?
उत्तर - कक्षा 1 में पठन अभ्यास 9 से 14 सप्ताह तक दिया गया है
कक्षा 2 में पठन अभ्यास 1 से 14 सप्ताह तक दिया गया है
कक्षा 3 में पठन अभ्यास 1 से 8 सप्ताह तक दिया गया है


प्रश्न 13 - प्रवाहपूर्ण पठन अभ्यास पर कार्य किस सप्ताह से किस सप्ताह तक किया जाएगा ?
उत्तर - कक्षा 2 में प्रवाहपूर्ण पठन अभ्यास 14 से 25 सप्ताह तक किया जाएगा
कक्षा 3 में प्रवाहपूर्ण पठन अभ्यास 8 से 25 सप्ताह तक किया जाएगा


प्रश्न 14 - अकादमिक वर्ष 2024-25 में हिन्दी में दैनिक रिमीडियल कार्य किन बच्चों के साथ किया जाएगा ?
उत्तर - अकादमिक वर्ष 2024-25 में हिन्दी में दैनिक रिमीडियल कार्य उन बच्चों के साथ किया जाएगा जिन्होनें साप्ताहिक आकलन में 50 प्रतिशत से कम अंक प्राप्त किए हैं ।

प्रश्न 15 - अकादमिक वर्ष 2024-25 में हिन्दी में दैनिक रिमीडियल कार्य के लिए कौन सा कालांश निर्धारित किया गया है ?
उत्तर - अकादमिक वर्ष 2024-25 में हिन्दी में दैनिक रिमीडियल कार्य के लिए तीसरे कालांश के अंतिम 20 मिनट निर्धारित किए गए हैं ।

प्रश्न 16 - अकादमिक वर्ष 2024-25 में "खोजे और जानें" पर कितने दिन कार्य किया जाएगा ?
उत्तर - अकादमिक वर्ष 2024-25 में "खोजे और जानें" पर 3 दिन कार्य किया जाएगा । सप्ताह के चौथे दिन "खोजे और जानें" से संबंधित निर्देश दिए जाएंगे, पांचवें दिन प्रगति व स्थिति जानी जाएगी , छठवें दिन कार्य की जांच की जाएगी ।



प्रश्न 17 - अकादमिक वर्ष 2024-25 में "प्रकियात्मक प्रवाह" पर कितने दिन कार्य किया जाएगा ?
उत्तर - अकादमिक वर्ष 2024-25 में "प्रकियात्मक प्रवाह" पर सभी 6 दिन कार्य किया जाएगा ।
पहले तीन दिवसों में दूसरे कालांश में कार्यपुस्तिका पर कार्य करने के बाद ,
चौथे दिवस में तीसरे कालांश में,
5वें व 6वें दिवस में तीसरा कालांश (आकलन या पुनरावृत्ति) समाप्त होने के बाद।



No comments:

Post a Comment